नए शर्तों के विरोध में लामबंद हुए ठेकेदार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 1:57 PM (IST)

सिरसा। सरकार द्वारा गेहूं के उठान लदान के टेंडर में लगाई गई नयी शर्तो के विरोध में आज ठेकेदारो ने इन शर्तो के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही चौथी बार टेंडर का बॉयकॉट किया। ठेकेदारो ने आज फिर टेंडर नहीं भरे.ठेकेदारो का कहना है की जब तक सरकार नयी शर्ते नहीं हटाती तब तक वो इस तरह से विरोध करते रहे रहेंगे। टेंडर नहीं भरेंगे। गेहूं का सीजन आने वाला है मंडी में गेहूं के उठान लदान और लेबर के ठेकरदार इससे पहले सरकार द्वारा टेंडर के लिए लगाई गई नयी शर्तो के विरोध में लामबंद हो गए है। तीन बार हुए टेंडर का इन ठेकेदारों ने बॉयकॉट किया और आज भी ठीक वैसा ही हुआ। ठेकेदारों के अनुसार सरकार ने नयी शर्तो में ये आदेश दिए है की ठेकेदार के खुद के ट्रक होने चाहिए अगर ट्रक नहीं है तो वो टेंडर से पहले एग्रीमेंट करे की वो ट्रक कहा से लाएंगे। उन्होंने कहा की हमारी कुल सात मांगे है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक हम टेंडर नहीं भरेंगे।

[# अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]