एसवाईएल खुदाई को लेकर जुटने लगे कार्यकर्ता, बॉर्डर किया सील

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 1:29 PM (IST)

अंबाला। इनेलो की ओर से गुरुवार को पंजाब बॉर्डर में एसवाईएल की खुदाई को लेकर ऐलान किया गया था। जिसके लिए गुरुवार सुबह से ही इनेलो के कार्यकर्ता जुटने लगे है। हालांकि हरियाणा-पंजाब बॉर्डर को सील कर दिया गया है। दोनों राज्यों के बॉर्डर पर कंटीलें तारों के अतिरिक्त बेरिकेटिंग की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही दोनों राज्यों की पुलिस भी बड़ी मात्रा में बॉर्डर पर तैनात है। तय कार्यक्रम के अनुसार इनेलो के कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से आने प्रारंभ हो गए है। रैली स्थल से पंजाब बॉर्डर की दूरी डेढ़ किलोमीटर है, इसमें हरियाणा पुलिस के 900 जवान तैनात रहेंगे और 120 छोटे-बड़े बैरियर लगाए गए हैं। वहीं पंजाब पुलिस ने बॉर्डर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। दस-दस फुट ऊंचे बैरिकेड्स खड़े कर दिए हैं। पंजाब की ओर करीब 5 हजार जवान तैनात हैं। ड्रोन से भी निगरानी होगी।


[# अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]