सुविधाएं मिलें तो एक नहीं कई अदिति निकलेंगी : ज्योति रंधावा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाडिय़ों में शुमार ज्योति रंधावा ने बुधवार को कहा कि वे अगले महीने से शुरू होने वाले अपने पसंदीदा टूर्नामेंट इंडियन ओपन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ज्योति ने रियो ओलम्पिक-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला खिलाड़ी अदिति अशोक की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि देश में काफी प्रतिभा है और अगर सुविधाएं तथा मौके मिले तो एक नहीं 10 अदिति निकलकर सामने आएंगी। इंडियन ओपन टूर्नामेंट नौ से 12 मार्च तक गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लयेर्स कोर्स में खेला जाएगा। ज्योति 2000, 2006 और 2007 में तीन बार इंडियन ओपन का खिताब जीत चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रो हेल्थ एशिया फिजियोथेरेपी एंड रिहैब सेंटर के उद्घाटन मौके पर आए ज्योति ने कार्यक्रम से इतर आईएएनएस से बातचीत में कहा, इंडियन ओपन मेरे पसंदीदा टूर्नामेंट में से एक है। मैं इसे तीन बार जीत चुका हूं। मैं इस समय अच्छी फॉर्म में हूं। उम्मीद है कि मैं इस टूर्नामेंट में अच्छा खेलूंगा।

[# भारत के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड में No.1 गेंदबाज हैं नाथन लियोन]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इंडियन ओपन जिस गोल्फ कोर्स में खेला जाना है, वह पहले से पूरी तरह बदल गया है। ज्योति से जब कोर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं काफी दिनों से उस कोर्स में खेला नहीं हूं। लेकिन कल (गुरुवार) और परसों (शुक्रवार) मैं वहां खेलूंगा। पहले यह गोल्फ कोर्स काफी छोटा था और उस पर खेलना मुश्किल नहीं था, लेकिन अब यह थोड़ा मुश्किल हो गया है। ज्योति का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी इंडियन ओपन में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

[# टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

उन्होंने कहा, अगर कोई भारतीय इस टूर्नामेंट को जीते तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी। इस टूर्नामेंट में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं। लेकिन, हमारे खिलाडिय़ों में इन विश्वस्तरीय खिलाडिय़ों को चुनौती देने का माद्दा है। ज्योति पिछले 20-22 साल से गोल्फ खेल रहे हैं। उनका मानना है कि जब उन्होंने शुरुआत की थी तब उनके पास खेल के बारे में उतनी जानकारी नहीं थी लेकिन आज के दौर में ऐसा नहीं है।

बकौल ज्योति, जब हमने शुरू किया था तब हमारे पास इतनी जानकारी नहीं थी। हमें अभ्यास करना था और खुद सीखना था। लेकिन, अभी खेल की जानकारी मौजूद है। गोल्फ कोर्स ज्यादा हैं, तकनीकी जानकारी उपलब्ध है। युवा खिलाडिय़ों के लिए यह आसान हो गया है।

[# भारत से बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, पर पिछले 10 टेस्ट में बराबर]

पिछले कुछ वर्षों से भारतीय महिलाओं ने भी गोल्फ में अपनी पहचान बनाई है। अदिति अशोक ने रियो ओलम्पिक-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। ज्योति का मानना है कि यह अच्छी बात है कि महिलाएं इस खेल में आगे आ रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं को मौके मिलते हैं तो देश में कई अदिति निकल कर सामने आएंगी।

उन्होंने कहा, यह अच्छी बात है कि महिलाएं गोल्फ में सामने आ रही हैं। विश्व की शीर्ष-10 महिला खिलाडिय़ों में सात सिर्फ कोरिया की हैं। मुझे उम्मीद है कि भारत में भी एक दिन ऐसा होगा। हमें सिर्फ मौकों की जरूरत है। भारत में काफी प्रतिभा है। अगर उनको सही सुविधाएं दी जाएं तो एक नहीं 10-15 अदिति आ जाएंगी।

(IANS)

[# IPL-10 की स्थिति साफ, जानें अब किस टीम में है कौनसा खिलाडी]