मतदान के दिन 27 फरवरी को बंद रहेगी भारत-नेपाल सीमा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 12:16 PM (IST)

गोंडा। देवी पाटन मण्डल के श्रावस्ती जिले में 27 फरवरी को मतदान के दिन भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह बंद रहेगी। इस दिन किसी को भी आवागमन में छूट नहीं दी जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जिले में कुल 75 क्षेत्र वर्नेबुल हैं। यहां शांति व्यवस्था के लिहाज से विशेष चौकसी बरतने की जरूरत है।

आबकारी अधिकारी को अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए छापामारी तेज करने का निर्देश दिया गया है।

सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट केआर सिंह ने कहा कि मतदान के दिन भारत-नेपाल सीमा की निगरानी डॉग स्क्वायड से कराने की जिम्मेदारी दी गई है। किसी भी अवांछनीय तत्व का प्रवेश न हो सके, इसके लिए पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

[# किसकी सिफारिश पर मिला था अपर्णा को टिकट ? जाने खास खबर]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]