नगर परिषद में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 10:41 PM (IST)

बांसवाड़ा। नगर परिषद सभापति मंजूबाला पुरोहित ने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे किसी भी एक मनचाहे क्षेत्र में केन्द्रित होकर लक्ष्यार्जन के प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

पुरोहित बुधवार को यहां नगरपरिषद के पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस मौके पर उन्होंने शैक्षिक उपलब्धियों के साथ खेलकूद और साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठता पर किए गए सम्मान की सराहना की और कहा कि इससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्राप्त होता है। समारोह मे जिले भर से 10 प्रमुख विद्यालयों के 200 प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संास्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकूद में प्रतिभावान छात्र-छात्राओ कों प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।

समारोह के प्रारम्भ में गीट्स के प्रो. विवेक शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडीईओ कन्हैयालाल वैष्णव थे। कार्यक्रम में बीवीबी विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन शुभम सिंह राजावत ने किया।

[# यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]