अमृतसर से हिन्दू श्रदालुओ का जत्था कटासराज के लिए रवाना हुआ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 10:12 PM (IST)

अमृतसर। पाकिस्तान कटासराज के साथ दूसरे मंदिरो के दर्शन कर जथा 28 फरवरी तारीख को अटारी रास्ते भारत आएगा जत्थे के लीडर का कहना है की पाकिस्तान और भारत की तरफ से वीज़ा प्रणाली सही होनी चाहिए उनके साथ जाने वाले कुछ श्रदालुओ के वीसी नहीं लगे जिस वजह से उन्हें काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ा। श्रदालुओ का कहना है की 24 तारीख को महाशिवरात्रि का पर्व पाकिस्तान स्थित कटासराज मंदिर में मनाएंगे।
जत्थे में कुल 237 श्रदालु है जो पाकिस्तान में अलग अलग मंदिरो के दर्शन कर 28 तारीख को वापस आएंगे। इसके साथ ही श्रदालु पाकिस्तान में मंदिरो की संभाल भी करेंगे। जत्थे के लीडर वेद गोस्वामी का कहना है की पाकिस्तान और भारत की तरफ से वीज़ा प्रणाली आसान होनी चाहिए। पहली बार जा रहे यात्री सुरिंदर कुमार ने कहा कि वह पहली बार जत्थे में शामिल हो कर जा रहे है।

[# एक ऐसा गांव जो खुद के दम पर बना रोल मॉडल]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]