सिलेंडरों में गैस कम मिली, ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से शिकायत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 9:02 PM (IST)

फतेहाबाद। यहां के गांव ढाणी भोजराज में इण्डेन गैस एजेंसी की ओर से भेजे गए 15 सिलेंडरों में गैस सिलेंडर कम वजन मिलने का मामला सामने आया हैं । इसके बाद ग्रामीणो की ओर से प्रशासन से मामले मे कारवाई करने की गुहार लगाई गई हैं।
ग्रामीणो ने बताया कि उनके गांवो मे हर बुधवार को भूना गैस एजेसीं की ओर से गैस सिलेंडरो से भरा टैंपो आता है, पिछले बुधवार को भी जब इण्डेन गैस एजेंसी भूना के करिदे गैस सिलेंडर लेकर आए तो गैस का वनज कम मिला, जिसके बाद कर्मचारियों की ओर से आगे से ऐसा नही होने की बात कही गई। लेकिन आज फिर से जब सिलेंडरो से भरी गाडी उनके गांवो मे आई तो गैस सिलेंडरो को तोलने पर 15 के करीब गैस सिलेंडरो का वजन कम मिला है।

ग्रामीणो ने कहा कि इससे पहले उनके द्वारा गेस सिलेंडर को तोलकर नही लिया जाता था, लेकिन जब से उनके द्वारा वजन किया जाने लगा हे गैस सिलेंडर का वजन कम मिल रहा है। इससे उपभोक्ताओ को चूना लगाया जा रहा हैं ग्रामीणो ने कहा कि गैस सिलेंडर पर सील लगी होने के बावजूद भी सिलेंडर मे गैस कम मिल रही है, ग्रामीणो की ओर से मामले मे भूना ईलाके के गैस एजेंसी संचालक पर कारवाई करने की अपील प्रशासन से की गई है।

[# देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]