2 मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर पर जाटों का धरना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 8:57 PM (IST)

मेरठ। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मेरठ के पीपीपी हाॅल में बुधवार काे हुई। बैठक की अध्यक्षता समित अध्यक्ष यशपाल मलिक ने की।

बैठक में मलिक ने बताया कि हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलन को तेज किया जायेगा तथा आंदोलन को आगे बढाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में जाट आरक्षण के चलते 26 फरवरी को हरियाणा में काला दिवस का कार्यक्रम रखा गया। 1 मार्च से हरियाणा में धरनों की संख्या बढाने का काम करेंगे। इसके साथ ही 2 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर पर जाट आरक्षण संघर्ष समीति की और से हरियाणा और यूपी व पूरे देश भर के जाट मिलकर दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे तथा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देंगे।

[# इलाहाबाद में बसपा ने उतारे लखपति, करोड़पति: पढिये खास रिपोर्ट]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]