अखिलेश ने लालू को दिया हेलीकॉप्टर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 8:27 PM (IST)

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लालू ने प्रसाद यादव को हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया है। साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव से कहा है कि वे अपने चुटीले अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधें।

लालू बोले,मोदी ने जनता को धोखा दिया...

इसी क्रम में बहराइच में बुधवार को लालू प्रसाद ने रैली की व एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। लालू ने कहा कि चुनाव नजदीक है, मोदी देश की जनता को धोखा देकर हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठ गए हैं, जो उस लायक नहीं थे। उन्होंने कहा, अटल बिहारी को दवा खिलाकर लेटा दिया। हम लोगों की फूट से ये आगे बढ गया। यहां अब ऎसी गलती मत दोहराना। राजद अधय्क्ष ने कहा,मोदी ने कहा कि हमको गंगा मां ने बुलाया था। गंगा मां कब बुलाती हैं। हाथ चमकाकर अच्छे दिन आने की बात करता है। 15-15 लाख रूपये देने की बात कही थी, नहीं मिला। हर घर का खाता खुल गया, लेकिन 15 लाख रूपये नहीं आए।

उन्होंने कहा,बच्चे कहते थे मम्मी-पापा खाता खोल लो, हमारी पत्नी राबडी देवी ने भी पूछा था- क्या हम लोगों को भी पैसा मिलेगा। लालू ने युवाओं को नौकरी देने के मोदी के वादे पर चुटकी लेते हुए पूछा,क्या नरेंद्र मोदी ने सबको नौकरी दी। नहीं। किसानों के लिए भी बडे-बडे वादे किए थे, लेकिन कुछ नहीं किया। ये किसी के लिए कुछ नहीं करेंगे, सिर्फ करोडों रूपये का सूट पहनकर विदेश घूम आते हैं।

[# विधायक बनने की दौड़ में खड़े इस प्रत्याशी को नहीं पता MLA की फुल फॉर्म]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

लालू के मुलायम से पारिवारिक संबंध...

बता दें, लालू प्रसाद यादव के समाजवादी पार्टी के मुखिया के साथ पारिवारिक संबंध हैं। लालू यादव ने अपनी छोटी बेटी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते के साथ साल 2015 में शादी की थी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं। अखिलेश यादव ने अभी तक लालू प्रसाद यादव के साथ मंच शेयर नहीं किया है, इसका मतलब है कि लालू अकेले ही चुनाव प्रचार करेंगे।

[# शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी]