हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 1380 कार्टन बरामद, दो गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 6:27 PM (IST)

जयपुर। पुलिस कमिशनरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने बुधवार को हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 1380 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर 200 फीट बाइपास करणीविहार पर ट्रक को रोक कर तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 1380 कार्टन मिले। पुलिस ने दो अभियुक्तों मालाराम (24) पुत्र रामेश्वर दयाल यादव निवासी गांव नारायणपुर मोरड़ी की ढाणी, अलवर और जयराम (40) पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी गांव नारायणपुर ढाणी धाबाई, अलवर से पूछताछ की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब महेन्द्रगढ़ हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने शराब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये थे टीम में शामिल


[# माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के विरुद्ध अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध डॉ. विकास पाठक के नेतृत्व में बनाई टीम में उपनिरीक्षक धर्मसिंह, सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल द्वारका प्रसाद, पुरुषोत्तम, सुनील कुमार, नाथूलाल, कांस्टेबल उदयसिंह, बसंतसिंह, बिशनसिंह, अविनाशकुमार, हनुमंतसिंह, हीरालाल व थानाधिकारी करणीविहार महावीरसिंह पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षक मोहरसिंह को शामिल ने कार्रवाई की।

[# यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]