विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 6:15 PM (IST)

भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में चहेतों को नौकरी देने का आरोप लगाते हुए बुधवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने चयन प्रक्रियां की जांच करवाकर फिर से चयन करवाने की मांग की। संघ के प्रदेश प्रवक्ता रामनिवास खत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में एसडीएमसी व पीओ ने भर्ती में शिक्षण संस्थान और कार्यालय में काम कर चुके विद्यार्थी मित्रों के अनुभव को दरकिनार किया गया है। चयन के मापदण्डों को दरकिनार करते हुए अपने स्थानीय चहेतों का चयन कर लिया। जिसके कारण कई विद्यार्थी मित्र अनुभव होने के बाद भी नौकरी नहीं पा सकें।

[# इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]