स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध डेयरी को किया सील

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 5:33 PM (IST)

नूहं। एसडीएम फिरोजपुर-झिरका अनीस यादव के नेतृत्व में सिविल अस्पताल अल-आफिया के साथ चल रही राहुल दूध की डेयरी पर छापा मार कर उसे सील किया गया है। दूध का सेंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। बुधवार को एसडीएम अनीश यादव, फूड एवं ड्रग इंस्पेक्टर आर एस ढ़ाणीवाल,उप सिविल सर्जन डा0 कौशिक की टीम ने राहुल डेयरी से दूध का सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

डा0 कौशिक ने बताया कि इस डेयरी पर मिलावटी दूध का कारोबार करने की शिकायत एस डी एम अनीश यादव को कई दिनों से मिल रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को डेयरी पर आने वाले दूध सहित डेयरी को सील किया गया था। लेकिन फूड एंड ड्रग इंस्पेक्टर ढ़ाणीवाल के मौजूद न होने के कारण दूध का सैंपल नहीं लिया गया था।

उन्होंने बताया कि जिले में बनावटी दूध का कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। मिलावटी दूध यंहा से बड़े शहरों को भेजा जाता है। जिससे निर्दोष लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। कौशिक ने बताया कि पूरे जिले में आगे भी डेयरियों के दूध के सैंपल लेने की कार्यवाही जारी रहेगी। दूध के सैंपल फैल पाए जाने पर फूड सेफटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।

[# देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]