भोजपुर फर्जी एनकाउंटर: 4 आरोपी पुलिसवालों को उम्रकैद की सजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 5:20 PM (IST)

गाजियाबाद /नई दिल्ली। गाजियाबाद के भोजपुर में बीस साल पहले हुए एक फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में चार आरोपी पुलिसवालों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 20 साल पहले 8 नवंबर 1996 में हुए एक एनकाउंटर को कोर्ट ने फर्जी बताते हुए 4 पुलिसवालों को इस केस में आरोपी माना है।

जब इनकाउंटर की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने हाइवे पर जाम लगा दिया था, साथ ही उन्होंने मांग की थी कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसके बाद राज्य सरकार ने उनकी मागों को मानते हुए केस सीबीआई के हवाले करने का फैसला करते हुए 7 अप्रैल 1997 को केस सीबीआई को सौंप दिया था।

[# यूपी चुनाव: क्या इस बार कोई गुल खिलाएंगे चुनाव पूर्व हुए गठबंधन?]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

घटना 8 नवंबर, 1996 की है। भोजपुर पुलिस ने इस दिन एक एनकाउंटर में 4 युवकों अशोक ,परवेज, जलालुद्दीन और जसवीर को एनकाउंटर में ढेर किया था। मृतक युवक गाजियाबाद के ही मोदीनगर इलाके के रहने वाले थे। इसके बाद इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच शुरू की। जांच में सीबीआई ने एनकाउंटर को फर्जी पाया। आज कोर्ट में तत्कालीन थाना प्रभारी लाल सिंह, एसआई जोगेन्द्र सिंह और सुभाष को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य आरोप सिपाही सूर्यभान इस दौरान कोर्ट में गैरहाजिर रहा। वहीं एक सिपाही रणबीर की पहले ही मौत हो चुकी है।

साथ ही लाल सिंह पर 2 लाख 30 हजार, जोगिंद्र पर 1 लाख 20 हजार और सुभाष एवम सूर्यभान पर 50- 50 हजार का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। इन सभी आरोपियों से जो राशि जुर्माने के तौर पर वसूली जायेगी उसकी आधी राशि मृतकों के परिजनों को भी दी जायेगी।

[# दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]