क्षतिग्रस्त सडक़ों को लेकर कांग्रेसी पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 5:24 PM (IST)

भरतपुर। नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता इन्द्रजीत भारद्वाज के नेतृत्व में कांग्रेसी पार्षदों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को क्षतिग्रस्त सडक़ों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि नगर विकास न्यास भरतपुर एवं नगर निगम सडक़ों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। शहर की प्रमुख सडक़ंे अखडड से लेकर कुम्हेर गेट चौराहे तक, नुमाइश रोड से सब्जी मण्डी से पीछे की ओर मुरवारा जाने वाली सडक़, माल गोदाम हरी ऑयल मिल से सिमको फैक्ट्री के सामने होते हुए सिमको लेवर कॉलोनी जाने वाली सडक़, हीरादास से सेवर की तरफ जाने वाली सडक़, मथुरा रेलवे पुल से त्यौंगा को जाने वाली सडक़ नगर विकास न्यास के क्षेत्र में आती है। इन पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार से नगर निगम के कार्य क्षेत्र की प्रमुख सडक़ बीनारायण गेट से अटल बन्द मण्डी, अटल बन्द से बुद्ध की हाट होते हुए गंगा मन्दिर को आने वाली सडक़, गोपाल गढ़ सेढ़ का मढ़ से जघीना गेट को जाने वाली सडक़, कन्नी गुर्जर चैराहे से नगर निगम को आने वाली सडक़, सरकूलर रोड होते हुए चांदपोल गेट होते हुए आदर्श कॉलोनी तक आने वाली सडक़, अग्रसेन स्कूल से गांव गोलपुरा को जाने वाली सडक़ मार्ग भी टूटे हुए हैं। इन सडक़ों में से कई पर आरयूआईडीपी की ओर से सीवरेज लाइन डालने के नाम पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है। जिन सडक़ों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है, उनका नगर निगम की ओर से निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। क्षतिग्रस्त टूटी सडक़ों के चलते आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती हंै। इस अवसर पर पार्षद कुलदीप सिंह धाउ, दाउदयाल शर्मा, दयाचन्द पचौरी, रेनू गौरावर, निरमा देवी, सोनदेई, तेज सिंह मीणा, पूर्व पार्षद उदय सिंह, कांग्रसी कार्यकर्ता गंगाराम पाराशर, चन्द्रपाल सिंह, लव सिंह, सुनील सत्यार्थी, प्रदीप सिरोही, दीनदयाल जाटव, निर्भय सिंह जाटव आदि मौजूद थे।

[# यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]