मेडिकल कॉलेज निर्माण तय समय में हो: सराफ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 5:23 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन मेडिकल कॉलेजों के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रावधानों के अनुसार फैकल्टी मैंबर्स, चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी भी नियोजित करने के निर्देश दिए।

सराफ बुधवार को चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा रोली सिंह सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं इन निर्माणाधीन आठों मेडिकल कॉलेजों के नोडल अधिकारी व निर्माण करने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

चिकित्सा मंत्री ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करने के बाद भीलवाड़ा, भरतपुर, डूंगरपुर, चूरू व पाली के निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया एवं निर्धारित प्रावधानों के अनुसार समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों की सख्त मॉनीटरिंग कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीकर व अलवर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए अलग से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

[# रो-रो कर कहती लैला-मजनू की मजार- बेकद्रों से करके प्यार... ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]