कानूनी जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 5:09 PM (IST)

कैथल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी सुनील कुमार दीवान ने राजौंद स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्राधिकरण द्वारा आयोजित विशेष कानूनी जागरूकता शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी विद्यार्थियों को दी। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का हर व्यक्ति तक कानून की सही जानकारी पहुंचाने का पूरा प्रयास होता है। ग्रामीण आंचल में लोगों को कानूनी जानकारी देने के लिए समय-समय पर विशेष कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियों के माध्यम से प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता लोगों के मध्य पहुंचाने का कार्य बखूबी किया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को पॉवर प्वांईट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके अधिकारों बारे में विस्तार से जानकारी दी।

[# एयरफोर्स स्टेशन में बाबा की समाधि पर फरवरी के दूसरे रविवार भरता है मेला ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]