एसएफआई ने रूसा प्रणाली को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 3:37 PM (IST)

चंबा(शिव शर्मा)। रूसा प्रणाली से परेशान एसएफआई छात्र संगठन ने चंबा महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। छात्र व छात्राओं का कहना है की प्रदेश सरकार ने जिस तरह से इस रूसा प्रणाली को एमए की क्लासिज में भी लागू करने की रणनीति तैयार की है, उससे आने वाले दिनों में कोई भी छात्र शिक्षा ग्रहण नहीं कर सकते, जिसका एसएफआई छात्र संगठन पुरज़ोर विरोध करता है। एसएफआई छात्र संगठन ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि राज्य सरकार जल्द इसमें पुन: संशोधन नहीं किया तो इसके और भी ज्यादा गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है और इन सब की जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की ही होगी।
इस संदर्भ में आज जिला उपायुक्त चंबा सुदेश कुमार मोख्टा को विज्ञापन प्रेषित किया। एसएफआई द्वारा जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में सचिव वरुण ने बताया कि छात्र संगठन चंबा ने राज्य इकाई के आवाहन पर चंबा महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2013 में जो रूसा प्रणाली लागू की थी उसी का परिणाम है की आज छात्रों के परिणाम नहीं आ रहे है, जिससे समस्त छात्र बुरी तरह से परेशान हो चुके है।

[# यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]