महिला सशक्तिकरण के दिखावे को दर्शाती फिल्म है ‘ए इनर स्क्रीम’

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 3:30 PM (IST)

जयपुर। समाज में अब भी कई लोग ऐसे हैं जो सोसायटी में तो महिलाओं की आजादी और उनके सशक्तिकरण का ढोल पीटते हैं, लेकिन वही लोग पीठ पीछे घरों में महिलाओं की आजादी पर रोक लगाते हैं। इसी ताने-बाने को लेकर फिल्म ‘ए इनर स्क्रीम’ की कहानी बनाई गई है। यह फिल्म महिलाओं की अंदरूनी दशा को दर्शाती है। फिल्म आगामी 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। थ्रिलिंग वेव फिल्म्स के बैनरतले इस फिल्म का निर्माण महावीर श्रृंगी ने किया है। वहीं अनवर अली ने फिल्म का निर्देशन किया है।

फिल्म के बारे में निर्माता श्रृंगी ने बताया कि मुझे आज महिलाओं की स्थिति देख कर मन में अजीब सी घुटन महसूस होती है। शराफत का चोला ओढ़े कई ऐसे लोग समाज में हैं जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण का हंगामा तो करते हैं, लेकिन वहीं लोग अपने घरों में महिलाओं की आजादी पर रोक लगाते हैं। श्रृंगी काफी समय से महिलाओं की स्तिथि के बारे में लेखन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।

इससे पहले वे चार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। उनकी फिल्म ‘चांद का सूरज’ को भी दर्शकों ने काफी सराहा; था। वे फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य हैं और इंडियन मोशन प्रोड्यूसर एसोसिएशन से भी जुड़े हैं। फिल्म ए इनर स्क्रीम को यू-ट्यूब पर 20,000 से अधिक बार देखा जा चूका है।

[# इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]