सोनिया ने अमेेठी और रायबरेली के वोटरों को लिखा पत्र,केंद्र सरकार पर हमला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 3:19 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव से एक दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी के लोगों को खुला खत लिखा है। सोनिया गांधी ने अपने पत्र में केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है और वोटरों से कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की है हालांकि, इस पत्र में सहयोगी सपा के लिए एक लाइन तक नहीं लिखा है।

सोनिया गांधी ने पत्र में आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के फैसलों के किसानों, युवाओं और गरीब तबकों का कोई भला नहीं हुआ है बल्कि नुकसान ही उठाना पड़ा है।

मेरे इलाके से भेदभाव

सोनिया गांधी ने लोगों से कहा है कि केंद्र की इस सरकार ने हमारे इस क्षेत्र की परियोजनाओं को भी बाधित किया है। सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर केवल पूंजिपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया।

पिछले दो दशकों में पहला मौका है जब सोनिया गांधी ने रायबरेली और अमेठी में कोई सभा नहीं की है। दरअसल खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले कुछ महीनों में सोनिया गांधी सार्वजनिक मंचों पर कम ही दिखी हैं।





[# ट्रंप के नए ऑर्डर में भी 7 मुस्लिम देशों की US एंट्री पर बैन जारी लेकिन.... ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इससे पहले प्रियंका गांधी जब रायबरेली पहुंची थीं तो उन्होंने दोनों दलों के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।

[# अजब गजबः 200 ग्राम का गेहूं का दाना]