राजस्व वकीलों की हड़ताल समाप्त, काम पर लौटे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 2:08 PM (IST)

अजमेर। राजस्व वकीलों की पिछले 15 दिनों से चली आ रही हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। राजस्थान राजस्व बार एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में हड़ताल को ख़त्म करने की घोषणा की गई जिसके बाद आज से ही वकील काम पर लौट आए। मंगलवार को राजस्थान राजस्व मंडल अध्यक्ष ओपी सैनी और एसोसिएशन के शिष्ट मंडल की वार्ता के बाद आज एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में हड़ताल को समाप्त करने और आज से ही काम पर लौटने का आह्वान किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि मंडल ने बार के पदाधिकारियों को बुलाया और मांगो पर बातचीत की गई। जिसमे एडमिशन बेंच रेगुलर बदली जाने, पत्रावलियों कोर्ट में पहुंचने , स्थगन आदेश बढ़ाए जाने, जैसी हमारी महत्वपूर्ण मांगो पर मंडल अध्यक्ष ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और फिर एसोसिएशन ने हड़ताल को वापस लिया ।

[# यहां एक मुस्लिम ने दी थी गायों की रक्षा में जान]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]