चीन, फ्रांस के बीच परमाणु ऊर्जा समझौता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 1:35 PM (IST)

बीजिंग। चीन और फ्रांस ने परमाणु ऊर्जा और विज्ञान के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। ये हस्ताक्षर फ्रांसीसी प्रधानमंत्री बर्नार्ड काजेनेव के चीन दौरे के दौरान मंगलवार को यहां हुए।

बर्नार्ड के साथ बातचीत में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा कि चीन परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में फ्रांस के साथ काम करने को तैयार है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष हिंक्ले प्वाइंट सी परमाणु ऊर्जा संयंत्र कार्यक्रम का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे और तृतीय पक्ष परमाणु ऊर्जा बाजार के संयुक्त विकास पर चर्चा करेंगे।

वहीं, बर्नार्ड ने असैन्य परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में चीन के साथ लाभदायक सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कृषि और पर्यावरण संरक्षण में चीन व फ्रांस का द्विपक्षीय सहयोग अनुकरणीय है।

आईएएनएस

[# यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]