बीएसएनएल के तीन बड़े अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 1:33 PM (IST)

बूंदी। सीबीआई टीम ने बूंदी में बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल के तीन बड़े अधिकारियों को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद पूरे दफ्तर को सील कर दिया गया एवं सीबीआई की टीम ने तीनों से उनके आवास एवं दफ्तर ले जाकर पूछताछ की। कार्रवाई देर रात व सुबह तक चली। सीबीबाई सूत्रों ने बताया कि रिश्वत की राशि आपस में बांटने को लेकर तीनों अधिकारियों में लड़ाई हुई। इसको देखकर बिल पास करवाने आए ठेकेदार ने सीबीआई को मामले की जानकारी दे दी। टीम ने तीनों को रिश्वत गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की इस साल प्रदेश में यह बड़ी कार्रवाई है।
आरोपी जेडीओ प्रदीप मीणा, एक्सडीई रमेश पांडे और एजीएम मनोज त्रिपाठी ने रिश्वत की राशि 12 लाख रुपए के बिल पास करने की एवज में ली थी। सीबीआई ने आरोपी प्रदीप मीणा से 20 हजार, रमेश पांडे से 16 हजार और मनोज त्रिपाठी से 24 हजार रुपए की रिश्वत राशि बरामद कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को बीएसएनएल बूंदी कार्यालय के एक ठेकेदार ने सीबीआई में शिकायत की थी। उसको केबल डालने का टेंडर मिला था। काम पूरा करने के बाद विभाग के अफसरों ने उसका 12 लाख रुपए का भुगतान रोक रखा था। पीडि़त ठेकेदार से कार्यालय में कार्यरत आरोपी तीनों अधिकारी रिश्वत मांग रहे थे।
पीडि़त की शिकायत का मंगलवार को सत्यापन किया गया और पीडि़त को आरोपियों के पास भेजा गया। जहां पर सीबीआई ने तीनों अफसरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। तीनों अधिकारियों ने ठेकेदार से मिली राशि को सीबीआई से आने से पहले आपस में बांट ली थी। डीएसपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुइ की गई।

[# आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]