जयंती पर्व पर महाराणा भूपालसिंह को किया याद, कई कार्यक्रम हुए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 1:11 PM (IST)

उदयपुर। जिले के विकास में अपना अहम योगदान देने वाले महाराणा भूपालसिंह को उनकी जयंती अवसर पर याद किया गया। इस मौके पर लोकजन सेवा संस्थान की ओर से बुधवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर नगर विकास प्रन्यास के चैयरमेन रवीन्द्र श्रीमाली, एमपीयूएटी के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रमों की कड़ी में सबसे पहले मोहता पार्क में लगी महाराणा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उनके प्रति सम्मान जताया गया। इस दौरान कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जयंती समारोह में संस्थान की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 15 विभूतियों का सम्मान किया गया। संस्थान के महासचिव ने बताया कि उदयपुर में जिस तरह से अभी से विकास हो रहा है उसकी नींव आजादी से पहले ही महाराणा भूपाल सिंह ने रख दी थी। उन्होने कहा कि उदयपुर में ऐसी कई संस्थाए है जो कि महाराणा भूपाल सिंह के नाम से चल रही है ओर इनसे हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है।

[# सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]