सिटी ब्यूटी प्रतियोगिता के तहत सफाई अभियान चलाने वाले 24 को होंगे पुरस्कृत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 1:06 PM (IST)

गुरुग्राम । स्वच्छता के लिए निस्वार्थ कदम संस्था द्वारा चलाई गई सिटी ब्यूटी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 24 फरवरी को सेक्टर 33 के इंफोसिटी-2 में आयोजित किया जाएगा। स्वच्छ भारत अभियान हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर अभियान में हिस्सा लेने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जूनियर हॉकी टीम के खिलाडिय़ों को भी आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर उपस्थित होने वाले इन खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया जाएगा।इस मौके पर निस्वार्थ कदम संस्था के अध्यक्ष प्रमोद राघव सहित अनेक समाज सेवी भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे

निस्वार्थ कदम के महासचिव अरविंद ने बताया कि लोगों में अपने शहर में स्वच्छता रखने के प्रति जागृति लाने और शहर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से 10 जनवरी को संस्था के अध्यक्ष एनआरआई प्रतोद राघव ने सफाई अभियान से इस प्रतियोगिता की शुरूआत की, जिसमें गुडग़ांव जिले में ही नहीं बल्कि सिरसा,ख् अम्बाला, करनाल, गाजियाबाद, दिल्ली आदि सहित अनेक शहरो में सफाई अभियान चलाकर लोगों ने फोटो व वीडियो भेजी और सिटी बयूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि घोषणा के मुताबिक विजेता रहे तीन प्रतिभागियों को क्रमश: 11000, 5100 व 2100 रुपए का पुरस्कार और ट्राफी दी जाएगी। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

[# जाट जाट का जागरण नहीं हुआ,तो 35 बिरादरी भी नहीं बचेगी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]