AFC Cup : मोहन बागान ने वेलेंसिया को 1-1 से ड्रा पर रोका

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 12:27 PM (IST)

माले (मालदीव)। भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने एएफसी कप प्लेऑफ में मालदीव के क्लब वेलेंसिया को मंगलवार को ड्रा पर रोक दिया। डार्ले डफी ने बागान को मैच के पांचवें मिनट में ही गोल कर 1-0 से आगे कर दिया था लेकिन गॉडफ्रे ने 72वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

शुरुआत में ही प्रबीर दास ने शानदार खेल दिखाते हुए गेंद डफी को पास की जिन्होंने गेंद को गोलपोस्ट में डाल बागान का खाता खोला। दूसरे हाफ में भारतीय क्लब के पास बढ़त लेने का मौका आया। इस हाफ के दसवें मिनट में बलवंत ने रायनेर फर्नांडेस के क्रॉस पास पर हैडर मारा लेकिन वह गोलपोस्ट के ऊपर से चला गया।

कुछ देर बाद वेलेंसिया ने बराबरी कर ली। बागान के पास एक मौका था लेकिन ओमुड़ु ने शुभाशीष बोस से गेंद छीनकर उन्हें टीम के लिए दूसरा गोल नहीं दागने दिया। एएफसी कप के इस मैच का दूसरा चरण कोलकाता के रबींद्र सरोवर स्टेडियम में अगले मंगलवार को खेला जाएगा।

‘अगर हारे, तो आलोचना जीने नहीं देगी’

[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

मैनचेस्टर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के कोच पेप गार्डियोला का कहना है कि चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अगर क्लब ने बढ़त नहीं बनाई, तो आलोचनाएं खिलाडिय़ों को जीने नहीं देंगी। सिटी का चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के पहले चरण का मुकाबला मोनाको के खिलाफ बुधवार रात मैनचेस्टर के एतिहाद स्टेडियम में होगा। बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख के पूर्व कोच गार्डियोला के नेतृत्व में सिटी क्लब दो बार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुका है और सात बार सेमीफाइनल में पहुंचा है।


[# इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

मोनाको के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले गार्डियोला ने कहा, यहां होना आसान नहीं है। मैं खिलाडिय़ों को समझाना चाहता हूं कि वे मैच के इस पल का आनंद लें। कई लोगों को सिटी क्लब इस लीग के क्वार्टर फाइनल में जाते नजर आ रहा है, लेकिन यह भी सच है कि कई बड़े क्लब यहां नहीं हैं। हम भाग्यशाली है। गार्डियोला ने कहा, सिटी क्लब का हाल का इतिहास अच्छा है। सारा यूरोप हमें खेलते देखेगा और हमारे खेल का विश्लेषण करेगा। अगर हम नहीं जीते, तो आलोचनाएं हमें जीने नहीं देंगी।

(IANS)

[# मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]