ISIS के चंगुल से मुक्त कराया गया भारतीय डॉक्टर, सुषमा ने की मिशन की तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 11:31 AM (IST)

नयी दिल्ली। लीबिया में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के चंगुल में फंसे भारतीय डॉक्टर को छुड़ा लिया गया है। अब मुक्त कराए गए इस डॉक्टर को भारत लाया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार रात इसकी जानकारी सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दी। स्वराज ने बताया कि लीबिया में अगवा किये गये भारतीय व्यक्ति को रिहा करा लिया गया है और उसे भारत लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ राममूर्ति कोसानाम को गोली लगी है। हमने लीबिया में डॉ राममूर्ति कोसानाम को छुड़ा लिया है। हम उन्हें शीघ्र ही भारत ला रहे हैं। स्वराज ने कई ट्वीट कर कहा, इसके साथ ही हमने वहां अगवा सभी छह भारतीयों को रिहा करा लिया है। मैं वहां हमारे मिशन द्वारा किये गये अच्छे काम की सराहना करती हूं।

[# ग्राउंड जीरो रिपोर्ट: सियासत के मैदान में अव्वल..विकास के नाम पर फिसड्डी !]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

डॉ राममूर्ति कोसानाम को करीब 18 महीने पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अगवा कर लिया था। वह आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं।

[# श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]