पुलिस के खौफ से ग्रामीणों ने किया गांव खाली, महिला-बच्चे व बुजुर्गों को भी पीटा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 11:21 AM (IST)

मैनपुरी। एक गांव में पुलिस ने ऐसा तांडव खेला क़ि पूरा का पूरा गांव खाली हो गया। हद तो तब हो गयी जब पुलिस ने गांव में खड़ी गाड़ियां और चल न सकने बाले बुजुर्गों को भी नही बख्शा। पुलिसिया टांड का ख़ौफ इस कदर व्याप्त हुआ कि पूरा का पूरा गांव खाली हो गया। दरवाजे पर बंधे भूखे प्यासे पशुओं तक को कोई चारा डालने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। आक्रोशित लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय नेताओं को दी और मदद की गुहार लगाई तो उनका हाल जानने सांसद तेजप्रताप यादव अन्य नेताओं के साथ पहुंचे।

पूरा मामला मैनपुरी के थाना औछा क्षेत्र के ग्राम भगवन्तपुर का है। जहां के रहने बाले ग्रामीणों ने अपना दर्द बयां करते हुए आरोप लगाया कि वोटिंग वाले रोज जब कुछ महिलायें पोलिंग बूथ पर पहुंची तो पांच बजने में कुछ समय शेष बचा था इसके बाद भी उन्हें वोट डालने से मना कर दिया गया। जब इसका विरोध किया तो इसी बात पर आग बबूला हुए एसओ ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर घरों में घुस-घुस कर लोगों को मारना पीटना शुरू कर दिया।


[# विधायक बनने की दौड़ में खड़े इस प्रत्याशी को नहीं पता MLA की फुल फॉर्म]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


इतना ही नहीं पुलिस भारी संख्या में गांव के अन्दर घण्टों तबाही मचाती रही और दर्जनों चार पहिया वाहनों को तोड़-फोड़ दिया। इतना ही नहीं मौजूद बुजुर्गों और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गयी जिससे कई महिलाओं के चोटें आई है। भयभीत होकर सारे ग्रामीण गांव छोड़ कर भाग गए।

पुलिस की पकड़ में आए एक अधिवक्ता की इतनी पिटाई की गई कि उसका काला पड़ा शरीर पुलिस की बर्बरता की कहानी बयां कर रहा है।

[# इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]


पुलिस की बर्बरता की ये खबर जब सपा नेताओं को दी गई तो सांसद तेजप्रताप यादव, विधायक राजकुमार यादव अन्य नेताओं के साथ गांव पहुंचे और उनका हाल जानने के बाद सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

[# यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]


उनका हाल जानने के बाद सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

[# शिवपाल पर जमकर बरसे अखिलेश, की हराने की अपील]