अमेरिका में डिजीटल अभिलेखागार पर खडग़ावत देंगे व्याख्यान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 10:41 AM (IST)

बीकानेर। अमेरिका की पेनेसिलवेनिया विश्विद्यालय मे राज्य अभिलेखागार के निदेशक डा महेन्द्र खडगावत 24 फरवरी को डिजीटल अभिलेखागार पर व्याख्यान देगें। इस विषय पर भारत से डा महेन्द्र खडगावत को बुलाया गया है । राजस्थान राज्य अभिलेखागार ने 75 लाख से अधिक राजपूताना की भूतपूर्व रियासतों के ऐतिहासिक एवं प्रशासनिक अभिलेखों को आनलाईन कर चुका है । डा खडगावत पावर प्वाइंट के माध्यम से डिजीटल अभिलेखागार पर विस्तार से पेनेसिलवेनिया विश्विद्यालय के फैकल्टीज के सदस्यों , अमेरिका के अन्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर , तथा पीएचडी शोध छात्रों को डिजीटल अभिलेखागार के बारें में अपने अनुभव शेयर करेगें। यह यात्रा पेनेसिलवेनिया विश्विद्यालय प्रायोजित कर रहा है । राज्य की मुख्यमंत्री भी कई बार सार्वजनिक मंच से राज्य अभिलेखागार की खुलकर तारीफ कर चुकी है । अभिलेखागार में फरवरी के अंत तक एक करोड़ ओर अभिलेखों के डिजीटीलाइजेशन पर कार्य प्रारंभ हो रहा है।

[# इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]