इस माह के अंत से फिर चलेगा हरिके वाटर क्रूज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 फ़रवरी 2017, 10:23 AM (IST)

अमृतसर। उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का ड्रीम प्रोजेक्ट 12 दिसम्बर 2016 को पानी में उतारा गया और उसके बाद से वाटर क्रूज शेड में खड़ा है। ये प्रोजेक्ट राजनीतिक दलों ही नहीं आम जनता के लिए भी हंसी का पात्र बनकर रह गया है। लेकिन अब पुन: पंजाब टूरिज्म द्वारा इसे इस माह के अंत तक हरिके बर्ड सेंचुरी में बने रैंप के रास्ते पानी में उतारा जा सकता है।

लेकिन इसे कितनी सफलता मिलती है और पुन: कही ये शेड की शोभा तो नहीं बन के रह जायेगा ये तो समय ही बताएगा। गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट में करीब 11 करोड़ की लागत आई है। इस टूर का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले संजीव अग्रवाल ने बताया कि फरवरी के अंत तक इस बस को शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पहले कुछ तकनीकि कारणों के कारण बस बंद करनी पड़ी थी।

लेकिन अब पर्यटक अब इसका हर रोज लुत्फ ले सकेंगे। हरिके से इसकी टिकट 800 रूपये और अमृतसर से 2000 रूपये आना जाना होगा। सीनियर सिटीजन को 25 फीसदी छूट होगी। उन्होंने कहा कि चुनोतियां तो है लेकिन हर नए काम में चुनोतियां आती हैं।

[# प्रेमी के कर दिए 16 टुकड़े, काटे और एेसे छिपाया...]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]