BMC: 55 % मतदान,शिवसेना को 86 से 92 सीटें मिलने का अनुमान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017, 08:02 AM (IST)

मुंबई। बृहन्नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी की 227 सीटों के लिए मंगलवार को ठीक साढे पांच बजे मतदान खत्म हो गया। मतदान प्रतिशत 55 रहा जो विगत तीन चुनावों का सर्वाधिक है। पिछली बार 50 फीसदी वोट पडे थे।

मंगलवार देर शाम, इंडिया टुडे -आज तक एक्जिट पोल के अनुसार BMC में शिवसेना और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। पोल के मुताबिक BMC में शिवसेना को 86 से 92 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 80 से 88 वार्ड में जीत मिल सकती है। एक्जिट पोल के मुताबिक BMC में कांग्रेस को 30 से 34 वार्ड में और शरद पवार की एनसीपी को 3 से 6 वार्ड में जीत मिल सकती है, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 5 से 7 सीटें मिल सकती है जबकि अन्य को 2 से 7 वार्ड में जीत मिल सकती है।

महाराष्ट्र में मंगलवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों सहित 10 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बृहन्मुंबई नगर निगम सहित ठाणे, पुणे तथा नासिक तथा 11 जिला परिषदों तथा 118 पंचायत समितियों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

अनुमानित तौर पर मुंबई के 92 लाख मतदाताओं में से 50 फीसदी ने मतदान किया। मतदान करने वालों में राजनीतिज्ञ व बॉलीवुड के दिग्गज भी शामिल हैं। देश की आर्थिक राजधानी और सबसे धनी बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में अमूमन काफी कम मतदान होता रहा है। मतदान के उत्साहजनक आंकड़ों को लेकर फडणवीस ने ट्वीट किया, रिकॉर्ड मतदान तथा लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने के लिए धन्यवाद मुंबई।

बीते चार कार्यकाल से बीएमसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना गठबंधन का कब्जा है। चालू वित्तवर्ष (2016-17) के लिए बीएमसी का 37,052 करोड़ रुपये का बजट है। इसके मुकाबले, पूरे गोवा का बजट पिछले साल 14,700 करोड़ रुपये का था।


बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने...

वोटिंग सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई। वोटिंग शुरू होने के थोडी देर बाद ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में वोट डाला। गौरतलब है कि बीएमसी चुनावों में इस बार बीजेपी और शिवसेना आमने-सामने हैं।

ज्ञातव्य है कि बीएमसी चुनावों को काफी अहम माना जाता है। बीएमसी चुनावों की तुलना विधानसभा और लोकसभा चुनावों से की जाती है। ज्ञातव्य है कि पिछले 20 सालों से बीजेपी और शिवसेना एकसाथ बीएमसी पर राज कर रहे थे लेकिन इस बार दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं।



इन हस्तियों ने डाला वोट:
बीएमसी चुनाव में जानी-मानी हस्तियां वोटिंग के लिए पहुंच रही हैं।
- क्रिकेटर संदीप पाटिल और उनकी पत्नी ने शिवाजी पार्क स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा, अनुष्का शर्मा ने भी वोट डाला। फिल्ममेकर जोया अख्तर ने माउंट मेरी बांद्रा पहुंचकर मतदान किया। टीना अंबानी ने कोलाबा में वोट डाला।
- शिव सेना नेता मनोहर जोशी ने शिवाजी पार्क के बूथ पर मताधिका का प्रयोग किया।
- मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क स्थित पोलिंग बूथ में वोट डाले।
- कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोलापुर के पोलिंग बुथ पर वोट डाले।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर टाउन हॉल के पोलिंग बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया।
- पोलिंग बूथ -214(11) में एनसीपी नेता शरद पवार ने वोट डाला।
- भाजपा प्रवक्ता शायना एनसी साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ पहुंची और वोट डाला।
- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल और लोगों से की वोट डालने की अपील।
- राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ वोट डालने पहुंचे।
- बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने डाला वोट, ट्वीट कर शेयर की तस्वीर।
- अपनी 1700 सीसी की बाइक पर सवार होकर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी बीएमसी चुनाव में वोट डालने पहुंचे।
- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल। बीएमसी चुनाव में डाला वोट।
- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और वोट डालने पहुंचे।
- बीएमसी कमिश्नर अजोय महेता ने भी अपने मत का किया प्रयोग।
- अभिनेता वरुण धवन मतदान केंद्र पहुंचकर वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं देखकर भडक़ गए। निराश वरुण ने कहा कि ये तो बहुत अजीब है।



227 सीटें और 2275 उम्मीदवार:

[# अजब- गजबः उनका शौक खतरनाक सांपों से खेलना]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ठाणे, उल्हासनगर, नासिक, पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, सोलापुर, अमरावती, अकोला तथा नागपुर में भी मतदान हुआ।

पहले चरण का मतदान 16 फरवरी को हुआ था। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा को नोटिस पीरियड पर बताते हुए कहा कि गुरुवार को चुनाव के नतीजों के बाद वह फैसला करेंगे कि राज्य स्तर पर गठबंधन को जारी रखना है या नहीं।

भाजपा के लिए यह चुनाव उसकी पारदर्शिता तथा सुशासन के दावे पर मिड टर्म रिपोर्ट कार्ड है। बृहन्मुंबई के 227 पार्षदों के चुनाव के लिए कुल 7,304 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कई क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे। कुल 2,275 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

राज्य के निर्वाचन आयुक्त जे.एस. सहरिया सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचे। दोपहर में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम, मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष सचिन अहीर, नगर पालिका आयुक्त अजय मेहता, महापौर स्नेहल अंबेकर तथा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी वोट डालने पहुंचे।

मुख्यमंत्री फडणवीस तथा उनकी पत्नी अमृता ने नागपुर में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भावत ने भी नागपुर में ही मतदान किया। राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मतदान केंद्र पर बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा, रणबीर सिंह, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, गुलजार जैसी फिल्मी हस्तियों सहित टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार तथा मराठी फिल्मों के स्टार भी मतदान करने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

कुल 3.77 करोड़ मतदाता 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ये सभी 5,512 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कुल 10 महानगर पालिकाओं की 1,268, 11 जिला परिषदों की 2,956 तथा 118 पंचायत समितियों की 1,288 सीटों पर मतदान हुआ।राज्यभर में मतदान के लिए 43,160 मतदान केंद्र बनाए गए थे। दोनों चरणों के मतदान की नतीजे की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा तथा मनसे सहित कई प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।
इसके अलावा, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सहित क्षेत्रीय व स्थानीय समूहों ने चुनाव मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे थे। कोलाबा के अंकित लेंदे तथा परेल के महेश नावले ने शादी करने से पहले मतदान किया। मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों ने दोनों दूल्हों का स्वागत किया और उनकी प्रशंसा की।


ज्ञातव्य है कि फिलहाल बीएमसी की 227 सीटों में से शिवसेना के पास 89, बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51, एनसीपी के पास 14, एमएनएस के पास 28 और अन्य के पास 13 सीटें हैं। बीएमसी चुनावों के लिए मुंबई में 7297 बूथ बनाए गए हैं इनमें 726 बूथ संवेदनशील हैं। सुरक्षा व्यवस्था के भी कडे इंतजाम किए गए हैं। करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।


[# यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]