No.1 गेंदबाज ताहिर, ईशांत व इरफान सहित नहीं बिके ये क्रिकेटर्स

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017, 6:07 PM (IST)

बेंगलुरू। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय और टी20 के गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कायम दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर सोमवार को यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। पहले चरण में उनकी बोली लगी थी लेकिन उन्हें खरीददार नहीं मिला।

दूसरे व तीसरे चरण में भी किसी फ्रेंचाइजी ने उनमें रुचि नहीं दिखाई। ताहिर के नहीं बिकने पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि ताहिर का न बिकना दिन की सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर है। यह कैसे हुआ समझ में नहीं आ रहा।

ताहिर ही इकलौता बड़ा नाम नहीं हैं जिनमें किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। भारतीय टीम के गेंदबाज ईशांत शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान, बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा और मध्य क्रम के बल्लेबाज मनोज तिवारी के लिए भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई।

ये है उन क्रिकेटर्स की पूरी सूची जो आईपीएल-10 की नीलामी की दौड़ में शामिल थे, पर नहीं मिला कोई खरीदार :-

[# ऋषभ पंत बने T20 में सबसे छोटे भारतीय, ये हैं टॉप-10]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

फैज फजल, एलेक्स हेल्स, रॉस टेलर, इरफान पठान, सीन अबॉट, बेन डंक, जॉनी बेयरस्टॉ, आंद्रे फ्लेचर, जॉनसन चाल्र्स, दिनेश चांदीमल, काइल अबॉट, ईशांत शर्मा, लक्षण संदाकन, ईश सोढ़ी, ब्रेड हॉग, प्रज्ञान ओझा, इमरान ताहिर, उमंग शर्मा, पृथ्वी शॉ, उन्मुक्त चंद, असगर स्टेनिकजई, महिपाल लोमरोर, शिवम दुबे, मनन शर्मा, रूस कलारिया, प्रियांक किरिट पांचाल, विष्णु विनोद, श्रीवत्स गोस्वामी, मोहम्मद शहजाद, मोहित अहलावत, मानविंदर बिसला, अबु नेचिम, उमर नजीर मीर, पवन सुयाल, मयंक डागर, सरबजीत लड्डा, मिशेल स्वेपसन, अक्षय वाखड़े, चेतेश्वर पुजारा, अभिनव मुकुंद, माइकल क्लिंगर, एस. बद्रीनाथ, मार्लोन सैमुअल्स, एविन लुईस, निक मैडिंसन, परवेज रसूल, जेसन होल्डर, डेविड वीज, थिसारा परेरा, फरहान बेहारदीन, एनामुल हक, शेन डॉवरिच, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, ब्रेड हैडिन, ग्लेन फिलिप्स, आरपी सिंह, पंकज सिंह, फवाद अहमद, माइकल बीयर, अकिला धनंजय, नाथन लियोन, राहुल शर्मा, हिमांशु राणा, अपूर्व वानखडे, आकाश भंडारी, अखिल हेरवाडकर, पंकज जायसवाल, दिशांत याग्निक, ऋषि अरोठे, रोंसफोर्ड बीटन, कनिष्क सेठ, जोए बन्र्स, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, वायने पार्नेल, मिशेल सेंटनेर, हरप्रीत सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोम, एंडले फेहलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन व्हीलर, केसरिक विलियम्स, तेजेंद्र सिंह, विराट सिंह, मनजीत सिंह, मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्ला, शब्बीर रहमान, बी. इंद्रजीत, अमित वर्मा, हिम्मत सिंह, एश्टन टर्नर, चैतन्य बिश्नोई।

[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]