असेला गुणारत्ने ने टी20 में ऐसे खेली छठी सबसे बडी पारी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017, 5:21 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के बल्लेबाज असेला गुणारत्ने की नाबाद 84 रन की पारी के दम पर श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को विक्टोरिया के साउथ जीलोंग मैदान पर टी20 मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

गुणारत्ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में पांचवें (थर्ड डाउन) या इससे नीचे के क्रम में उतरकर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में छठे स्थान पर आ गए हैं। 31 वर्षीय गुणारत्ने ने दो टेस्ट में 225, 10 वनडे में 222 और छह टी20 मुकाबलों में 164 रन बनाए हैं।

अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पांचवें (थर्ड डाउन) या इससे नीचे के क्रम में उतरकर खेली गई 9 और सबसे बड़ी पारियां :-

[# ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड)

कब : 8 जनवरी 2017
कहां : माउंट मौनगानुई
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : नाबाद 94 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 10 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 27 रन से जीता


[# मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

जोए रूट (इंग्लैंड)

कब : 29 अगस्त 2013
कहां : साउथम्पटन
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 90 रन, 49 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता


[# ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 24 मार्च 2014
कहां : चटगांव
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 86 रन, 43 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 2 रन से जीता


[# टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

ईयोन मोर्गन (इंग्लैंड)

कब : 13 नवंबर 2009
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : नाबाद 85 रन, 45 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 1 रन से जीता


[# मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

कैमरून व्हाइट (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 9 मई 2010
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : नाबाद 85 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 81 रन से जीता


[# मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)

कब : 10 जनवरी 2016
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 81 रन, 49 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के
नतीजा : न्यूजीलैंड 60 गेंद पहले 9 विकेट से जीता


[# ऋषभ पंत बने T20 में सबसे छोटे भारतीय, ये हैं टॉप-10]

पॉल कोलिंगवुड (इंग्लैंड)

कब : 28 जून 2007
कहां : द ओवल
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 79 रन, 41 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के
नतीजा : वेस्टइंडीज 15 रन से जीता


[# मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

युवराज सिंह (भारत)

कब : 10 अक्टूबर 2013
कहां : राजकोट
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : नाबाद 77 रन, 35 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के
नतीजा : भारत 2 गेंद पहले 6 विकेट से जीता

[# ये हैं ‘द वॉल’ राहुल द्रविड की 10 लाजवाब पारियां जिनमें...]

अमजद जावेद (यूएई)

कब : 4 फरवरी 2016
कहां : आईसीसीए दुबई
विरुद्ध : स्कॉटलैंड
पारी का विवरण : 76 रन, 42 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के
नतीजा : यूएई 9 रन से जीता

[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]