ट्रंप के नए ऑर्डर में भी 7 मुस्लिम देशों की US एंट्री पर बैन जारी लेकिन....

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 20 फ़रवरी 2017, 09:01 AM (IST)

वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने इमिग्रेशन के ओरिजनल ऑर्डर में सुधार करते हुए नया ऑर्डर ड्राफ्ट किया है। नए ड्राफ्ट में उन्हीं 7 मुस्लिम देशों के लोगों की यूएस में एंट्री पर बैन लगाने की बात कही है जो पहले के ऑर्डर में शामिल थे।

इसके अंतर्गत सिर्फ उन्हीं लोंगों को छूट मिलेगी जिनके पास पहले से अमेरिका आने का वीजा है, चाहे उन्होनें पहले इस वीजा का इस्तेमाल किया हो या नहीं। ज्ञातव्य है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को एक ऑर्डर जारी कर कुछ मुस्लिम देशों के लोगों की यूस एंट्री पर बैन लगा दिया था लेकिन फेडरल कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताई थी।

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि फेडरल कोर्ट्स के आपत्ति के चलते इमिग्रेशन और रिफ्यूजी बैन वाले ओरिजिनल ऑर्डर में सुधार किया गया।

[# यूपी चुनाव: विरोधियों की घेराबंदी में फंसे वजीर, पढें खास रिपोर्ट]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

ट्रंप ने इस रिवाइज्ड ऑर्डर में भी उन्हीं 7 मुस्लिम देशों इराक, ईरान, सीरिया, सोमालिया, सूडान, लीबिया और यमन के लोगों के यूएस में आने पर बैन बरकरार रखा है। लेकिन ग्रीन कार्ड वालों, अमेरिका या फिर किसी अन्य देश की डुअल सिटिजनशिप रखने वालों को इसमें छूट मिलेगी। ज्ञातव्य है कि ट्रंप ने पहले यूएस रिफ्यूजी एडमिशन्स प्रोग्राम को 120 दिन के लिए बंद कर दिया गया था। ये तभी शुरू किया जाएगा जब ट्रम्प कैबिनेट के मेंबर्स उसकी अच्छी तरह जांच कर लेंगे।

[# धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]