नौकरी छोडी, अब लडेंगे चुनाव

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 फ़रवरी 2017, 8:54 PM (IST)

कुल्लू(धर्मचंद यादव)। अंतत: विश्व विद्यालय की नौकरी छोड़कर लाहुल के चंद्रमोहन परशीरा ने रविवार को सक्रीय राजनीति में उतरकर लाहुल-स्पीति से चुनाव लडऩे को हुंकार भर ही दी। हालाकि वह पिछले चुनाव में भी लाहुल-स्पीति से भाजपा के टिकट की दावेदारी जता चुके हैं लेकिन पिछली बार उन्हें भाजपा ने टिकट नहीं दिया। मगर इस बार वह पूरी तैयारी के साथ नौकरी छोड़कर चुनावी जंग में कूद गए। जबकि अभी तक विश्वविद्यालय में उनकी नौकरी के 12 साल का कार्याकाल शेष है लेकिन लाहुल से चुनाव लडऩे की मंशा से उन्होंने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। हालांकि अभी तक उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं हुआ है लेकिन परशीरा के मुताबिक मार्च मध्य तक वह पूरी तरह से विश्वविद्यालय की नौकरी से मुक्त हो जाएंगे।
गौरतलब है कि रविवार को चंद्रमोहन परशीरा ने बाकायदा प्रैस कांफ्रेस लाहुल-स्पीति से भाजपा के टिकट पर अगला चुनाव लडऩे का ऐलान किया, जिससे लाहुल-स्पीति के राजनैतिक परिदृश्य में काफी हलचल मचने वाली है। परशीरा ने बताया कि लाहुल-स्पीति की जनता की आग्रह पर ही वह नौकरी छोड़कर सक्रीय राजनीति में कूदे हैं। क्योंकि लाहुल की जनता वर्तमान नेताओं से पूरी तरह से उब चुकी है और वह लाहुल में नया नेतृत्व चाहती है। इसी लिये उन्होंने जनता के आग्रह पर अगला विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला लिया है।

[# जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]