बॉक्स ऑफिस पर अक्षय का धमाका, इस वर्ष कमायेंगे 500 करोड!

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 फ़रवरी 2017, 1:17 PM (IST)

वर्ष 2017 की शुरूआत हिन्दी फिल्म उद्योग के अच्छी कही जा सकती है। इस वर्ष के दो महीनों में जिन फिल्मों का प्रदर्शन हुआ है उनमें से मात्र तीन फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने कुछ हद तक दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और बॉक्स ऑफिस को हरा-भरा करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि अभी वर्ष के 10 महीने बाकी हैं इस दौरान कई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होगा जो बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह से हरा-भरा करने की क्षमता रखती हैं। कौन सी फिल्म सफल होगी कौन सी असफल यह अलग चर्चा का विषय है। यहां हम इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि इस वर्ष बॉक्स ऑफिस का सरताज कौन बनेगा। किस सितारे की फिल्में बॉक्स ऑफिस के साथ दर्शकों को जोडने में सफल होगी।

[# सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पिछले नौ साल से तीन खानों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड को काफी मजबूत बना रखा है लेकिन इस बार अक्षय कुमार इन सभी खानों पर भारी पड सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनकी इस वर्ष चार फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। वैसे भी उनकी हर वर्ष तीन-चार फिल्में आती हैं लेकिन इस बार उनकी फिल्मों में एक फिल्म 2.0 दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत के साथ है, जिसमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया है। 400 करोड के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर कामयाब होगी। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड का कारोबार करेगी।

[# इतनी बेबाक... ये क्या कह दिया सनी लियोन ने]

हिन्दी भाषी बॉक्स ऑफिस पर भी इसको लेकर कयास लगने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म अकेले 150 करोड का कारोबार यहां से करेगी। यदि ऐसा होता है तो यह अक्षय कुमार के करियर की पहली मेगा हिट फिल्म होगी। उनकी हालिया प्रदर्शित जॉली एलएलबी-2 बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूलने में सफल हो चुकी है। सोमवार से इस फिल्म का जितना भी कारोबार होगा वह इसका मुनाफा होगा। इसके अतिरिक्त उनकी ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘नाम शबाना’ का प्रदर्शन होना है। यह दोनों फिल्में अलग-अलग जोनर की होने के बावजूद दर्शकों में खासी जिज्ञासु बन चुकी हैं। विशेष रूप से ‘टायलेट: एक प्रेम कथा’, जिसका निर्माण मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को देखकर किया जा रहा है। अपने नाम के कारण यह दर्शकों में बहुत ज्यादा हाइप ले चुकी है।

[# बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!]

वहीं दूसरी ओर उनकी नीरज पांडे की फिल्म ‘नाम शबाना’ है, यह पिछली फिल्म ‘बेबी’ का प्रीक्वल है। आम फार्मूला फिल्मों से इतर बनी इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया है लेकिन यह कैमियो खासा लंबा है जिसके चलते अक्षय के प्रशंसक जरूर इसे देखने के लिए एकत्रित होंगे। इन चार फिल्मों से अनुमान लगाया जा सकता है कि अक्षय कुमार इस बार बॉक्स ऑफिस पर अकेले अपने दम पर 500 करोड एकत्रित करने में सफल होंगे। यह साल उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ होने जा रहा है।

[# कौन है ये बच्चा? जिसको गले लगाकर रोने लगे दबंग सलमान]