स्टूटेंड्स ने पेपर प्लेन उड़ाकर समझी विज्ञान की अवधारणाएं

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 फ़रवरी 2017, 08:42 AM (IST)

जयपुर। जवाहर कला केंद्र में स्कूली बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया की हिट पारिवारिक फिल्म ‘पेपर प्लेन्स’ की विशेष स्क्रीनिंग की गई। यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय, अष्ठा इंटरनेशनल स्कूल एवं भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम जैसे स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों व टीचर्स ने 2015 की इस पारिवारिक फिल्म का लुत्फ उठाया। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद स्टूडेंट्स ‘द पेपर पायलेट्स’ वर्कशॉप में भी शामिल हुए, जो प्रोफेशनल प्लेन मेकर्स व इन्वेंटर्स डायलन पार्कर व जेम्स नॉर्टन द्वारा ली गई, जो फिल्म के इंस्पायरेटर्स भी थे।

एयरफोर्स की यूनिफॉम्र्स पहने व ‘द पेपर पायलेट्स’ के बैज लगाए डिलन व जेम्स ने स्टूडेंट्स को पेपर फोल्ड कर अलग-अलग प्रकार के पेपर प्लेन बनाने की विभिन्न तकनीकें सिखाईं। स्टूडेंट्स को प्लेन बनाने के लिए पेपर दिए गए थे, ताकि वे सिखाए जा रहे तरीकों के अनुसार पेपर प्लेन बना सकें। इनमें स्टूडेंट्स ने ग्लाइडर्स, एयरोबेटिक्स एवं अनयुज्वल पेपर प्लेन तैयार किए।







[# यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इसके साथ स्टूडेंट्स को पेपर प्लेन व वास्तविक प्लेन की समानताओं की जानकारी भी दी गई, जिसमें प्लेन की संरचना, ड्रग, स्टेबिलिटी व लॉन्च के बारे में बताया गया। स्टूडेंट्स को फिल्म व वर्कशॉप जैसे नवीन माध्यमों का उपयोग करके विज्ञान, गुरुत्वाकर्षण और बल की अवधारणाओं को समझाना इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य था। आखिर में स्टूडेंट्स को मध्यवर्ती ले जाया गया, जहां उन्होंने वर्कशॉप के मेजबानों के साथ अपने बनाए पेपर प्लेन्स उड़ाए।

[# इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]