स्वर कोकिला लता मंगेशकर लीजेंडरी अवॉर्ड से सम्मानित

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 फ़रवरी 2017, 4:42 PM (IST)

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को द ब्रांड लॉरेट की तरफ से लीजेंडरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मंगेशकर ने कहा है कि वह अपने सुखद कॅरियर के लिए अपने शुभचिंतकों की आभारी हैं। 87 वर्षीय स्वर कोकिला ने ट्विटर पर पुरस्कार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘लीजेंडरी अवार्ड 2017 से सम्मानित करने के लिए द ब्रांड लॉरेट को हार्दिक धन्यवाद।’

मंगेशकर के पुरस्कार में कहा गया है, ‘एशिया पैसिफिक ब्रांड्स फाउंडेशन लता मंगेशकर को उनके हिंदी फिल्मों में यादगार हिट और भावपूर्ण गानों के लिए लीजेंडरी अवार्ड प्रदान करता है।’
अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं अपने सुखद कॅरियर के लिए और जो हूं उसके लिए अपने प्रशंसकों का आभार जताती हूं।’

[# जानें, फिर से क्यों युवा बनना चाहती हैं शर्मिला]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

लता मंगेशकर को ‘लग जा गले’, ‘आएगा आनेवाला’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, ‘लुका छिपी’ और कई हिट गानों के लिए जाना जाता है। लता मंगेशकर ने फिल्म संगीत में कई दशकों तक राज किया।

[# ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!]