विराट कोहली तोड सकते हैं स्टीवन स्मिथ का रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 फ़रवरी 2017, 3:27 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सुपरहिट टक्कर जल्द ही शुरू होने को है। चार मैच की सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में 23 फरवरी से खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कंगारू कप्तान स्टीवन स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने वर्ष 2014-15 में अपनी ही धरती पर खेली गई चार मैच की टेस्ट सीरीज में 769 रन ठोके थे। स्मिथ का औसत 128.16 रहा।

स्मिथ ने दो अर्धशतक और चार शतक जमाए तथा उन्होंने सबसे बड़ी पारी 192 रन की खेली। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वे स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली ने पिछली चार सीरीज में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक उड़ाया था।

अब हम नजर डालेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीजों में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और प्रदर्शन पर :-

[# मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

डॉन ब्रेडमैन

वर्ष : 1947-48
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 5
रन : 715
औसत : 178.75
50/100 : 1/4
टॉप स्कोर : 201 रन


[# अश्विन की नजर रहेगी इस रिकॉर्ड पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

रिकी पोंटिंग

वर्ष : 2003-04
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 4
रन : 706
औसत : 100.85
50/100 : 2/2
टॉप स्कोर : 257 रन


[# ऋषभ पंत बने T20 में सबसे छोटे भारतीय, ये हैं टॉप-10]

विराट कोहली

वर्ष : 2014-15
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 4
रन : 692
औसत : 86.59
50/100 : 1/4
टॉप स्कोर : 169 रन


[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

माइकल क्लार्क

वर्ष : 2011-12
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 4
रन : 626
औसत : 125.20
50/100 : 0/2
टॉप स्कोर : नाबाद 329 रन


[# मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

राहुल द्रविड़

वर्ष : 2003-04
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 4
रन : 619
औसत : 123.80
50/100 : 3/1
टॉप स्कोर : 233 रन


[# मैथ्यू हेडन के नाम है सबसे बडा स्कोर, देखें टॉप-10]

किम ह्यूज

वर्ष : 1979
कहां : भारत
टेस्ट : 6
रन : 594
औसत : 59.40
50/100 : 5/1
टॉप स्कोर : 100 रन


[# तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

डेविड बून

वर्ष : 1991-92
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 5
रन : 556
औसत : 79.42
50/100 : 1/3
टॉप स्कोर : 135 रन


[# टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

मैथ्यू हेडन

वर्ष : 2001
कहां : भारत
टेस्ट : 3
रन : 549
औसत : 109.80
50/100 : 2/2
टॉप स्कोर : 203 रन


[# 37 साल के नेहरा आए दूसरे स्थान पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]

रिकी पोंटिंग

वर्ष : 2011-12
कहां : ऑस्ट्रेलिया
टेस्ट : 4
रन : 544
औसत : 108.80
50/100 : 3/2
टॉप स्कोर : 221 रन

[# इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]