जल बचत के लिए बड़े पैमाने पर बनाए जाएंगे पक्के खाले : निहालचंद

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 फ़रवरी 2017, 12:44 PM (IST)

श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के कल्याण तथा जल बचत के लिए इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पक्के खालों का निर्माण करवा रही है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में कोई भी कच्चा खाला नहीं रहेगा।

निहालचंद ने यह बात श्रीगंगानगर जिले के दौरे के दौरान रायसिंहनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत 16 पीएस में पक्का खाला निर्माण शिलान्यास के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में एक-एक बूंद जल बचाने का प्रयास किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस क्षेत्र में 1443 करोड़ की राशि के पक्के खालों का प्रथम व द्वितीय चरण के तहत निर्माण किया जा रहा है। सभी नहर वितरिकाओं तथा कच्चे खालों को पक्का कर देने से किसान के पानी की बचत होगी तथा अधिक क्षेत्र में बुआई कर अधिक उत्पादन ले सकेगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का आगाज हो चुका है, ऐसे सभी गरीब परिवारों को जिन्हें अब तक पक्की छत नसीब नही हुई। उन्हें सरकार पक्का मकान बनाने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए देगी। इस वर्ष 7254 पक्के मकानों की स्वीकृतियां जारी हो चुकी हैं तथा क्रमबद्ध तरीके से सभी को आवास के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष तक सभी ग्राम पंचायतों में गौरव पथ निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

[# आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]