लंदन के एक्सपर्ट सुधारेंगे मेवात का हालात, कमियां दूर करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017, 7:45 PM (IST)

मेवात। लंदन में स्वास्थ्य आयुक्त एवं जाने-माने विशेषज्ञ खुर्शीद आलम ने शुक्रवार को गांव टांई में संचालित सीआईआरसी सेंटर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे दूसरी बार मेवात आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं यह पता चलाना चाहता हूं कि मेवात देश की राजधानी दिल्ली और एशिया के टॉप सिटी गुडगांव के नजदीक होने के बावजूद इतना पिछड़ा क्यों है?

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसा तंत्र की बदनीयती की वजह से संभव है, वर्ना मेवात के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। उन्होंने कहा कि हम मेवात में युवाओं के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि समाज और देश की दशा में सुधार हो। उन्होंने कहा कि मेवात में काम करने की सामाजिक संस्थाओं के काम की वे फीड बैक लेंगे। बता दें कि गांव टाई में डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन के कार्य को देखकर वे बहुत प्रभावित हुए। वे जल्द मेवात के विकास को लेकर एक प्रारूप तैयार करेंगे। इस संबंध डॉ. शाहिद सिद्दीकी से बातचीत की जाएगी। आलम को ग्राम सरपंच ने बताया कि यहां यूनिवर्सिटी की जरूरत है ताकि अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए युवा काबिल बन सके। इस मौके पर एडवोकेट ताहिर शिकरावा ने भी उनको मेवात में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया। तथ सरकारी स्कूलों को गोद लेने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर टांई सेंटर के संयोजक मोहम्मद आरिफ ने अपने गांव की समस्याओं से खुर्शीद आलम को अवगत कराया। इस मौके मास्टर फ़जल, अधिवक्ता प्रेम, केयर ट्रस्ट के साचिव मोहम्मद ओसामा, फकरुद्दीन, ठेकेदार ताहिर हुसैन, पूर्व सरपंच मोहम्दी के लड़के जफ़र हुसैन, ट्रेनर साबिर हुसैन, वसीम, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य सूबेदार टाई एवं अन्य मौजूद रहे। [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[# भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]