सैंपऊ हुई खुले में शौच से मुक्त, निकाली गौरव यात्रा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017, 3:56 PM (IST)

धौलपुर। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सैंपऊ को शुक्रवार को जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने कस्बे के मुख्य बाजार से गौरव यात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ मिशन अभियान के तहत खुले शौच से मुक्त कर दिया है।

गौरव यात्रा कस्बे के मुख्य बाजार से होकर सिंचाई विभाग के प्रांगण पहुंची। जहां ग्राम पंचायत सरपंच स्नेहलता परमार सहित लोगों ने गौरव यात्रा का स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक़ सैपऊ ग्राम पंचायत को जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने भारी संख्या में ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच जिले की सबसे बड़ी पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया।

त्यागी ने कहा कि खुले में शौच से लोगों को बीमारी से मुक्ति मिलेगी, साथ ही घर की बहू-बेटियां भी सुरक्षित महसूस करेंगी। खुले में शौच ओछी मानसिकता को दर्शाता है।ऐसे में समाज के प्रत्येक मानव का दायित्व है कि वे इस अभियान से जुड़कर समाज में जाग्रति का कार्य करें।

कार्यक्रम में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान देश को स्वछता की तरफ अग्रसर कर रहा है। समाज में इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर इंसान को इस अभियान से जुड़कर अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत शर्मा मौजूद रहे।

[# जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]