कांग्रेसियों ने घेरा थाना तो बीजेपी का सड़क पर प्रदर्शन, 120 लोगों पर मुकदमे दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017, 3:17 PM (IST)

इलाहाबाद। प्रतापगढ़ रामपुर खास में भाजपा व कांग्रेस के बीच बुधवार को हुए घमासान के बाद विवाद बढता ही जा रहा है। भाजपाईयों पर हमला करने का आरोप लगाते हुये कांग्रेसियों ने स्थानीय थाने का घेराव करते हुये जमकर नारेबाजी की। भारी दबाव के चलते पुलिस ने कांग्रेस की तरफ से भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ़ छोटे सरकार समेत 70 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है। वहीं सड़क पर उतरे भाजपाईयों ने भी बवाल शुरू किया तो राज्यसभा सांसद व कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना समेत 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज हुआ। दोनो तरफ से मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि भाजपाईयों पर लूट का भी मामला दर्ज किया गया है।


रोड शो के दौरान हुआ था बवाल

भाजपा ने रामपुर खास से सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी मोना मिश्रा के विरुद्ध चुनाव लड़ने के लिये भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ़ छोटे सरकार को टिकट दिया है। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी नागेश अपने समर्थकों के साथ रोड शो कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेसियों से विवाद हो गया। मामला बढा तो दोनो पक्षो में मारपीट हो गई। मारपीट में नागेश के कपड़े आदि फाड़ दिये गए।


[# चुनाव आयोग के नियम ने खोल दी प्रत्याशी की किस्मत, पढ़िये मजेदार वाक्या]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


रो-रोकर की शिकायत



भाजपा प्रत्याशी का पुलिस अधिकारी से रो रोकर शिकायत करने का वीडियो सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन भारी दबाव के चलते पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज न कर सकी।

इधर कांग्रेसियों ने लालगंज कोतवाली का घेराव करते हुये हंगामा शुरू किया तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

[# किस पार्टी को वोट देना है? पति-पत्नी में नहीं बन रही सहमति, कई घरों में क्लेश]


120 लोगों पर मुकदमा दर्ज


इस सियासी बवाल में अब तक 120 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कांग्रेस की तरफ से भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ़ छोटे सरकार समेत 70 समर्थकों पर मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास व लूट का मामला दर्ज किया गया है जबकि भाजपा की ओर से कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा मोना समेत 50 समर्थकों पर मारपीट, बलवा, हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ है।

[# चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]