प्रधानमंत्री का सपना हर गरीब का हो पक्का मकान अपना : निहालचंद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017, 12:53 PM (IST)

श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि प्रत्येक गरीब के घर में पक्का मकान हो। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृतियां जारी हो गई हैं। वर्ष 2022 तक हर घर में पक्का मकान होगा।

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद ने सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा करते समय विभिन्न कार्यक्रमों में यह बात कही तथा आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि देश की ऐसी माताएं जो धुएं के बीच खाना पकाती थीं, उनको निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं तथा वंचित परिवारों को दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा श्रमिक पंजीयन कार्ड आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। भामाशाह कार्ड से महिला सशक्तिकरण तथा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिला है, वहीं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से गरीब आदमी भी निजी चिकित्सालयों में 3 लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क करवा रहे हैं।



[# आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव करडू, देईदासपुरा, राजियासर, संगीता तथा हरदयालवाली गांवों में जनसुनवाई की तथा गांव हरदयालवाली में पंचायत समिति भवन निर्माण का शिलान्यास किया।

[# इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर]

निहालचंद शुक्रवार व शनिवार को संसदीय क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शनिवार रात्रि दिल्ली रवाना होंगे।

[# इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]