गवर्नर आज दे सकते हैं पलानीस्वामी को सरकार बनाने का न्योता लेकिन....

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017, 08:25 AM (IST)

चेन्नई। तमिलनाडु मेंअब सबकी नजरें गर्वनर पर टिकी हुई हैं। तमिलनाडु में आज सबसे बडा सवाल यही है कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा पलानीस्वामी या पन्नीरसेल्वम। ज्ञातव्य है कि शशिकला को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सजा सुनाई है।

ऐसे में जेल जाने से पहले शशिकला ने जयललिता के करीबी रहे पलानीस्वामी को विधायक दल का नेता चुना। पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम दोनों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इस पर गर्वनर विद्यासागर राव ने पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम से उनके समर्थक विधायकों की लिस्ट मांगी। बुधवार को गर्वनर ने दोनों खेमों से बातचीत की। बुधवार को पन्नीरसेल्वम और ई. पलानीस्वामी ने राजभवन पहुंचकर गवर्नर विद्यासागर राव से मुलाकात की।

[@ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र आत्मदाह की खौफनाक तस्वीरें आई सामने, खड़े कर देंगी रोंगटे]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पलानीस्वामी के साथ मंत्री जय कुमार भी राजभवन गए थे। जय कुमार ने दावा किया है कि पलानीस्वामी के साथ 124 विधायकों का समर्थन है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 124 विधायकों के समर्थन की लिस्ट गर्वनर को सौंपने के बाद पलानीस्वामी को सरकार बनाने का न्योता मिल सकता है। माना जा रहा है कि पलानीस्वामी को सरकार बनाने के साथ फ्लोर टेस्ट के लिए भी कहेंगे।

[@ तैमूर ने 1399 में कांगडा को कब्जाकर दोनों हाथों से लूटा]