ब्लाइंड मर्डर मामला - जांच के लिए पहुंची टीम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 10:13 PM (IST)

अंबाला। कैंट के अशोक नगर में शर्मा दंपत्ति के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। इस गुत्थी को सुलझाने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम बुधवार को वारदात स्थल पर पहुंची। जहां एसआईटी की टीम ने घर के कई कोनो को खंगाला और परिवार के लोगों से बातचीत की। करनाल के मधुबन से आई क्राइम विशेषज्ञों की टीम के साथ महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष और सीआईए टू की टीम के मुलाजिमों ने घटनास्थल का दौरा कर मौके से कई साक्ष्य जुटाए। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने एक बार फिर से पूरे घटनाक्रम को जांचने का प्रयास किया। संयुक्त स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम लगभग डेढ़ घंटे तक शर्मा दंपत्ति के घर रही। जहां उन्होंने बैडरूम में हुए दोहरे कत्ल की बारीकियों को जांचा। बता दें कि 5 फरवरी दिन रविवार की सुबह तड़के लगभग सवा चार बजे किसी ने अशोक नगर के रहने वाले साइंस कारोबारी वीरेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी लता शर्मा का बड़ी बेरहमी से उनके बेडरूम में कत्ल कर दिया था। इसके बाद कातिल बड़ी ही सफाई से मौके से सबूत मिटाकर निकलने में कामयाब भी हो गए। पुलिस कई पहलुओं को जोड़ कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कत्ल की रात ना तो ड्राइंग रूम का दरवाजा खुला था और ना ही कुत्ता भोंका था। आखिर कौन इतनी सफाई से कमरे में दाखिल हुआ और बुजुर्ग शर्मा दंपत्ति को मौत के घाट उतार कर फरार हो गया। लगभग 10 दिन बीत जाने के बाद भी मामला ट्रेस ना हो पाने की वजह से इलाके के लोग काफी डरे हुए भी है। वही पुलिस का मानना है कि कातिल को अब घटनास्थल के दायरे से बाहर की ओर तलाश किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया।

[@ हरियाणा की बेटियों ने मचाई इंटरनेट पर धूम, लाखों हुए इनके दीवाने]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]