मौत के बाद बिल मांगने पर निजी अस्पताल में हुआ हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 10:12 PM (IST)

बठिंडा। स्थानीय निजी प्रेगमा अस्पताल में लगभग 55 वर्षीय मरीज तारा चंद निवासी मलोट की हुई मौत को लेकर उस समय बवाल हो गया जब मृतक के परिजनों ने बिल मांगा। मृतक के बेटे साहिल ने बताया कि उसका पिता रक्तचाप (वीपी)का मरीज था जिसके इलाज के लिये उसे गत 8 फरवरी को भट्टी रोड बठिंडा स्थित प्रेगमा अस्पताल में भर्ती करवाया था।
आज संाय इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद अस्पताल वालों ने उनसे 45 हजार रूपये का बिल मांगा। साहिल का कहना था कि उन्होंने अस्पताल वालों से रूपये देने के बदले बिल मांगा परन्तु उन्होंने जो बिल दिया जिस पर कई बार कटिंग की हुई थी जबकि हमने साफ व पक्का बिल मांगा था।
सााहिल का आरोप है कि इस पर वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने उस पर पिस्तौल तान ली व उनसे धक्का मुक्की की। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर थाना सिविल लाइन मौके पर पहुंची परन्तु फिर भी मसला हल नहीं हुया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला उल्झता देख पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंच गई। अस्पताल वाले अस्पताल के किसी व्यक्ति द्वारा पिस्तौल दिखाने की बात से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना था कि वह बिल दे देंगे। आखिरी समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझा नहीं था। एस पी सिटी ने सम्पर्क करने पर बताया कि मामले की जांच चल रही है तथा सच्चाई सामने आने पर ही कोई कारवाई की जायेगी।

[@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]