SBI में पांच सब्सिडियरी बैंकों के विलय को कैबिनेट की मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 9:35 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसकी पांच सब्सिडियरी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने बताया कि महिला बैंक के विलय पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि एसबीआई ने पिछले साल ही सब्सिडियरी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को अपने साथ मिलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद उसने इस प्रपोजल को सरकार के पास भेजा था। एसबीआई की पांच सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऎंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद शामिल हैं। इनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऎंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर शेयर बाजार में लिस्टेड हैं।

इन बैंकों के मर्जर के बाद जो एंटिटी बनेगी, उसके पास 37 लाख करो़ड का एसेट बेस और 50 करोड से अधिक कस्टमर्स होंगे। एसबीआई ने 2008 में सहयोगी बैंक स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र को अपने साथ मिलाया था। इसके दो साल बाद उसने स्टेट बैंक ऑफ इंदौर का मर्जर अपने साथ किया था। एसबीआई ने हमेशा कहा है कि वह सहयोगी बैंकों को अपने साथ मिलाना चाहता है। हालांकि, कैपिटल की कमी के चलते वह अब तक ऎसा नहीं कर पाया था।

इन बैंकों की एंप्लॉयीज यूनियन भी मर्जर का विरोध कर रही हैं। सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक को मिलाने के बाद एसबीआई का साइज इतना बडा हो जाएगा कि वह दुनिया के बडे बैंकों का मुकाबला कर सकेगा। दिसंबर 2015 तक इस बैंक पास 22,500 ब्रांच और 58,000 एटीएम थे। अकेले एसबीआई की 16,500 ब्रांच हैं। उसकी 191 ब्रांच विदेश में हैं, जो 36 देशों में फैली हैं। (आईएएनएस)

[@ दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]