मुशायरे व कवि सम्मेलन में साधु संत शिरकत करेंगे, भाईचारे का संदेश देंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 9:16 PM (IST)

नूंह। आगामी 18 फरवरी को नूंह की अनाजमंडी में सामाजिक संस्था की ओर से देश की एकता, अखंडता व मेवात के लोगों के वासीयों के देश प्रेम को उजागर करने के लिए देशप्रेमी मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर कल्की धाम संभल के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम शिरकत करेंगे।
यह जानकारी मेसास संस्था के अध्यक्ष याहया,असलम सैफी द्वारा दी गई। मेसास के अध्यक्ष याहया व असलम सैफी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मुशायरा क़ोमी एकता और हिंदुस्तानी सक़ाफ़त को तरो ताज़ा रखने के लिए पेश किया जा रहा है । उन्होंने बताया की इस मुशायरे मे देश की प्रसिद्व कवि शबाना शबनम उज्जैन, निकहत अमरोही , खुशबु रामपुरी , महक कैरानवी , ज्योति गवालयारी और पूनम यादव शिरकत करेंगी।
यह कार्यक्रम मॉडर्न इंजीनियरस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जा रहा है। इस एकता,अखंडता कार्यक्रम में यासीन सैफ़ी गुडगाँव ,शाहिद हुसैन पतरिया , परवेज़ हबीब आलम , रमज़ान चोधरी , प्रदीप पाराशर गुडगाँव , फखरुद्दीन चेयरमैन अखनाका ,हाजी अब्दुल्ला नंगली समाजसेवी, नसीर अहमद एड्वोकेट , चोधरी गाजे सिंह नंबरदार गुडगाँव , हार्टरोंन कंप्यूटर सेंटर नूह , सलामुद्दीन एड्वोकेट , आसिफ मेवली , उमर पाडला आदि का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ समय से मेवात के लोगों को लेकर देश के अन्य क्षैत्रों में तरह-तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही है। इसको नकारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिन्दू व मुस्लिम धर्म के धर्मगुरूओं के अलावा राज्य सभा ससांद अलीअनवर को भी शामिल किया गया है।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]