निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरा कारागृह - डीजे मीणा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 8:50 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिला कारागृह निर्धारित मापदण्डों के पूरे मायनों में खरा उतरता है। यहां पर कुछ समस्याएं हैं, जिनकी रिपोर्ट सरकार तक पहुंचाई जाएगी। ये कहा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चन्द्र मीणा ने। जो बुधवार को जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल के साथ जिला कारागृह का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर हर माह जिले में जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है। जिसमें कारागृह में आ रही समस्याओं और सुविधाओं को ध्यान में रखकर उनकी रिपोर्ट सरकार तक भेजी जाती है। मीणा ने ये भी कहा कि जिला कारागृह अपने मापदण्डों में खरा उतरता है। लेकिन यहां पर कुछ समस्याएं हैं। जिसमें शुद्ध पानी की सुविधा की है। जिसमें जेल उपाधीक्षक ने बताया कि यहां आरओ प्लान्ट उपलब्ध करवा दिया गया है। और जल्द ही वह काम करने लगेगा। इसके साथ ही यहां पर कई ऐसे कैदी है। जिन्हें सजा सुना दी गई लेकिन अपील अभी तक नहीं हो पाई है। ऐसे लोगों को चयनित कर जल्द ही अगली अदालत में अपील कराई जाएगी। यहां रसोईघर में भी कई खाना बनाने वाले साधनों की कमी है। जिनके बारे में हमने एक लिस्ट तैयार की है और उसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा। मीणा ने यह भी कहा कि जेल में बन्द हर कैदी से कानूनी सहायता के लिए जानकारी ली जाती है। यदि कोई कैदी ऐसा होता है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उसे सहायता दिलाई जाती है।

[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]