केन्द्रीय दल लेगा बाड़मेर में सूखा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 फ़रवरी 2017, 8:19 PM (IST)

बाड़मेर। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल गुरूवार 16 फरवरी को बाड़मेर की एक दिवसीय यात्रा के दौरान जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेगा। इस दौरान वे जिला कलक्टर और जन प्रतिनिधियों से जिले में सूखा प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में चर्चा भी करेंगे। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि चार सदस्यीय केन्द्रीय दल में सहायक आयुक्त सुजीत नायक, निदेशक पुनीत कुमार मित्तल, डीजीएम अनिल ढिल्लन और सहायक निदेशक राकेश कुमार शामिल है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल 16 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बाड़मेर पहुंचेगा। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय दल के सदस्य सुबह 11से साढ़े 11 बजे तक जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा जिले में सूखे की स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद टीम के सदस्यों ने सूखा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेंगे और जैसलमेर के लिए रवाना हो जाएंगे।

[@ यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]